अशिक्षा ही सभी अप्रिय घटनाओं का कारण है...
अशिक्षा से अज्ञानता
अज्ञानता से बेरोज़गारी
बेरोज़गारी से ग़रीबी
ग़रीबी से भुकमरी
और फिर जो होता है असल में कोई भी इंसान करना ही नहीं चाहता......
कारण एक ही है, अशिक्षा
जिस दिन हम ये समाज लेंगे उसके 30 वर्षों के बाद इसका असर दिखना शुरू हो चुका होगा
मेरी एक गुज़ारिश है सभी देश वासियों से आप के क्या है कितना है या और कितना होना चाहिए इन सब से उप्पर उठ कर अपने बचों की शिक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित करें
जब हमारे देश में कोई भी बचा अशिक्षित नहीं रहेगा तब कोई अप्रिय घटनाएँ भी नहीं होंगी
उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे में क्या कहना चाहता हूँ
जय हिंद, जय भारत